रांची. गुरुवार को कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, लेकिन राज्य में निचले स्तर पर गर्मी की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को 38 से 43 डिग्री तापमान रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार, झारखंड के 17 जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, 7 जिलों में यह तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने की का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा समेत 17 जिलों में तापमान 38 से 40 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम समेत 7 जिलों में तापमान 41 से 43 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है.