कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद लर्निंग लाइसेंस (एलएल) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने पर लगी रोक 66 दिनों बाद हट गई। रांची सहित राज्य भर में मंगलवार से डीएल बनाने का काम फिर से शुरू हो जाएगा। इसे लेकर परिवहन आयुक्त ने सोमवार को निर्देश जारी कर दिया है।
मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 16 अप्रैल 2021 को परिवहन विभाग ने एलएल-डीएल बनाने का कार्य स्थगित कर दिया था। कोरोना संक्रमण को लेकर परिवहन आयुक्त ने सभी डीटीओ को निर्देश दिया है कि टेस्ट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए।
वहीं, विभाग ने स्पष्ट कहा है कि यदि इस अवधि में लर्निंग लाइसेंस व ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त हो चुकी है, ताे उसे वैध समझा जाएगा। रांची में लर्निंग लाइसेंस के लिए 50 और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 80 स्लॉट बुकिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।
डीएल के लिए शुरू किए जा रहे 80 स्लॉट में 20-20 का स्लॉट होगा। यानी एक समय में 20 लोगों का टेस्ट लिया जाएगा। वहीं, लर्निंग लाइसेंस के लिए दिन भर में फिलहाल 50 लोग ही आवेदन कर पाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने कहा है कि लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए पूर्व में जिन लोगों ने स्लॉट बुक किया है, उनके स्लॉट को एडजस्ट करने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। फिलहाल लर्निंग लाइसेंस के दो हजार और डीएल के दो हजार आवेदन पेंडिंग हैं।