रांचीः झारखंड में कोरोना की वजह से धीमी पड़ी विकास योजनाओं को तेज करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची शहर के लिए 84 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. शुक्रवार को सीएम ने 45 योजनाओं की शुरुआत की.शहर के जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जयपाल सिंह स्टेडियम, मोरहाबादी मैदान और बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, कांके रोड में अर्बन हाट का निर्माण, सहजानंद और अरगोड़ा चौक का सुधार कार्य समेत कई सड़क और नाली निर्माण का शुभारंभ किया. शिलान्यास कार्यक्रम में रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल के अलावा नगर विकास सचिव विनय कुमार चौबे और रांची नगर निगम के वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
योजनाओं में गुणवत्ता को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. इसको लेकर इस बार सीएम ने सख्ती दिखाई है. राजधानी में 45 योजनाओं की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सख्त लहजे में कहा कि आज ये 84 करोड़ की योजना है, जो हजार करोड़ का हो सकता है, अगर गुणवत्ता में कोई कमी दिखी तो संवेदक और इंजीनियर को ऑन स्पाट सस्पेंड किया जाएगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने संबोधित किया. इस अवसर पर रांची विधायक सीपी सिंह ने इसे अच्छी पहल बताते हुए मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद भी दिया. अपने संबोधन में सीपी सिंह ने मुख्यमंत्री से राजधानी के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि मुहैया कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता का भी जरूर ध्यान रखा जाए, जिससे जनता के पैसों का दुरुपयोग ना हो और अगर ऐसा होता है तो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करें. इस कार्यक्रम में मेयर आशा लकड़ा की अनुपस्थिति कार्यक्रम के दौरान चर्चा बनी रही.
कार्यों की गुणवत्ता में आई खामी तो ऑन स्पॉट होंगे संवेदक, इंजीनियर सस्पेंड- सीएम हेमंत
अपने संबोधन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुणवत्ता को लेकर जो कहा उससे तो तय है कि निर्माण कार्य में ऐसी कमी दिखी तो संवेदक और इंजीनियर सीधे नप जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने हमलोगों को जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खरा उतरने में यह एक कदम है.
आगे सीएम ने कहा कि राजधानी को सुंदर बनाने में सभी का सहयोग आवश्यक है, लोगों में जागरूकता की कमी होने से व्यवस्था ठीक से नहीं रह पाती है. रांची शहर में बड़ी संख्या में लोग रोजगार की तलाश में आते रहते हैं. कोई भी योजना दीर्घकालिक होनी चाहिए, जिसका लाभ आनेवाले पीढी को मिल सके. विकास का पैमाना पर्यावरण को क्षति पहुंचाकर नहीं बनाना चाहिए. हमने विभाग को सरकार की सभी खाली जमीन पर पेड़ लगाने का निर्देश दिया है, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके.
सीएम ने वार्ड पार्षदों से आह्वान किया कि अपने वार्ड और मोहल्लों में नाली-सड़क की सफाई ही नहीं बल्कि पेड़ भी लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करें. बड़ा तालाब को देखकर दुख होता है, इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
नगर निगम क्षेत्र की इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास
4,53,04,500 रुपये की लागत से जयपाल सिंह स्टेडियम का पुनर्विकास
4,89,59,895 रुपये से बड़ा तालाब का पुनर्विकास होगा
8,02,00,000 करोड़ की लागत से बड़ा तालाब की सफाई और मरम्मत का कार्य
कांके में अर्बन हाट के निर्माण में 4,67,88,849 रुपये खर्च होंगे
4,35,41,354 रुपये से हेहल पोस्ट ऑफिस, सिटी ट्रस्ट हॉस्पिटल, रातू रोड न्यू मार्केट में पेभर ब्लॉक लगेगा
,15,94,043 रुपये से लाइन टैंक रोड, करमटोली तालाब, मोरहाबादी, पीएचईडी चौक और मेडिका हॉस्पिटल के सामने एरोबिक बायो शौचालय का रखरखाव और संचालन
वार्ड 16 में 2 करोड़ की लागत से अलबर्ट कैंपस में बड़ा नाला का निर्माण
वार्ड 19 में 69,95,800 की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण
बिरसा मुंडा बस टर्मिनल के लिए 83,70,900 में रुपये में पहुंच पथ बनेगा
वार्ड 36 में 86,80,101 रुपये की लागत से नाली और पीसीसी सड़क बनेगा
पुंदाग साहू चौक से आईएसएम चौक तक 88,30,971 रुपये से सड़क निर्माण होगा।
वार्ड 44 में 31,94,814 रुपये से सड़क का कालीकरन और नाली की मरम्मत होगी
38,13,800 रुपये से वार्ड 2 में नाली और स्लैब निर्माण होगा
वार्ड 8 के अयोध्यापुरी में 2,07,94,300 रुपये से सड़क, नाली और पुलिया बनेंगे
वार्ड 10 में 27,73,900 रुपये से डिस्टलरी पुल पर स्टील रेलिंग बनेगा
वार्ड 20 के पिंजरा पोल में 1,18,40,700 रुपये से नाली निर्माण होगा
1,16,85,800 में पिंजरा पोल चौक से गौशाला चौक तक नाली का निर्माण होगा
1,55,00,000 रुपये से वार्ड 43 में नाली और बिटुमिनस पथ बनाये जाएंगे
1,08,36,915 रुपये से मोरहाबादी मैदान कैंपस में लैंडस्केपिंग और पेभर ब्लॉक लगेगा
वार्ड 15 में 3,78,00,000 रुपये से आरसी नाली और सड़क मरम्मत का काम होगा
आरआरडीए क्षेत्र की इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
हटिया के करमाटोली चौक से हटिया-टोनको सड़क पश्चिम विहार में पक्की नाली और पुलिया निर्माण में 4,94,08,631 रुपये खर्च होंगे
3,96,96,420 रुपये से गेतलातू, सिमलिया, दलादली और करनीपुरम में नाली, सड़क और पुलिया बनेंगी
3,31,59,119 रुपये से सिमलिया रिंग रोड से अल्तमस कॉलोनी और मिटकोइन मेगा सेंटर से लक्ष्मी नगर तक सड़क, पुलिया और नाली निर्माण होगा
करमा चौक से बसारगढ़ ओबरिया और अनगड़ा-टाटीसिल्वे से बेरवारी आईटीआई तक 2,21,35,358 रुपये की लागत से सड़क, पुल, पुलिया बनेंगे
रॉक गार्डेन के प्रवेश, निकास द्वार और पार्किंग के विकास में 1,81,62,362 रुपये खर्च होंगे
जुडको क्षेत्र की इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
सहजानंद चौक के विकास पर 2,53,22,805 रुपये खर्च होंगे
अरगोड़ा चौक के विकास पर 2,79,03,741 करोड़ रुपये खर्च होंगे।