रांचीः 5 जून को पूरे देश के कई परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस दौरान यहां 28500 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है. वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य के 4 आईएएस अफसर को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इनमें केके सोन, अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार और डॉक्टर प्रवीण कौशल शामिल हैं. वहीं प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी को कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर बनाया गया है. इस परीक्षा में रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 28500 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.