रांची: 10 जून के उपद्रव और पत्थरबाजी मामले में पुलिस की टीम ने अब तक तीन दर्जन से अधिक घरों में छापेमारी की है. पुलिस की टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र समेत हिंदपीढ़ी, लोवर बाजार, डेली मार्केट थाना क्षेत्रों में यह छापेमारी की है. इसी क्रम में 29 उपद्रवियों और संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. रविवार देर शाम से ही दंगाईयों और हिंसा करनेवालों के यहां पर छापेमारी शुरू की गयी है. इसके लिए ताबड़तोड़ छापा मारा जा रहा है. पुलिस ने इसको लेकर सोमवार को एक छापामारी टीम का गठन किया था. छापेमारी दस्ता सीसीटीवी के फूटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर रही है.