रांचीः टेरर फंडिंग मामले में आरोपी विनीत अग्रवाल ने सोमवार को रांची की सिविल कोर्ट में ही स्थित एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. इसके बाद एनआईए कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी पर टीपीसी उग्रवादी संगठन को फंडिंग करने का आरोप है. अब आरोपी की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी.