झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के बड़े बकायादारों पर जल्द ही निगम गाज गिराने की तैयारी कर रहा है। रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में ही 50 हजार से लेकर 25 लाख रुपये से ज्यादा तक के सरकारी और निजी क्षेत्रों के बड़े बकायादार है। जिन्होंने कई वर्षो से ऊर्जा निगम का बिजली बिल का भुगतान नहीं है। अंचल में सैकड़ों बिजली के उपभोक्ता है। जिनका लाखों रुपये में बिजली बिल जमा नहीं किए है। इन पर निगम कारवाई करने जा रही है। रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में 54,84,71,399 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। करोड़ों रुपये के बिल बकाया रहने के कारण ऊर्जा निगम को राजस्व नुकसान उठाना पड़ रहा है। बड़े बकायादारों का बकाया बिल पर एरियर भी प्रत्येक माह जुड़ता जा रहा है। ऊर्जा निगम बड़े नुकसान से बचने के लिए बड़े बकायादारों को सर्वप्रथम नोटिस भेजकर बकाया जमा करने की बात कही है। निर्धारित समय पर बकाया बिल जमा नहीं करने पर बकायादार उपभोक्ताओं का लाइन विच्छेद कर दिया जाएगा। इसके बाद विद्युत नियामक कानून के तहत उपभोक्ताओं पर सार्टिफिकेट केस भी किया जाएगा। सबसे पहले निजी क्षेत्रों के बकायादारों से होगी वसूली ऊर्जा निगम सबसे पहले निजी क्षेत्रों के बड़े बकायादारों से बकाया बिल की वसूली करेगी। जिसकी सूची भी रांची विद्युत आपूर्ति अचंल ने तैयार कर ली है। बड़े बकायदारों की सूची में सरकारी ईकाई भी है। जिन्होंने भी वर्षो से निगम का बिल का भुगतान नहीं किया है।

निजी क्षेत्रों के प्रमुख चयनित बकायादार

अश्विनी कुमार राजगढ़िया : 127078.74 रुपये रिलायंस टेली पी लिमिटेड : 127,362.04 रुपये। बिहारी उरांव : 124859.17 रुपये एमएस राम बालिस जालान : 119477.64 रुपये रमेश कुमार श्रीवास्तव : 115350.49 रुपये सुनिता देवी : 113227.37 रुपये भगवती ऑयल मिल : 111842.02 रुपये एमएस चौधरी एंड जायसवाल फूड : 101164.34 रुपये एमएस कोल एक्यूजिटिव वेलफेयर एमओ : 104897.6 रुपये भारती इंफ्राटेल लिमिटेड : 166690.01 रुपये प्रातुल्ल शाहदेव : 149408.53 रुपये एमएस आधुनिक कंज्यूमर प्रोडेक्ट : 132907.64 रुपये रांची पहाड़ी मंदिर : 185521.53 रुपये डिसनेट वायरलेस कम्यूनिकेशन : 230369.86 रुपये एमएस पारकर उद्योग : 131356.9 रुपये अनिल कुमार चौरसिया : 136534.8 रुपये सहित अन्य।

सरकारी बकायादार

जीतूचरण राम विधायक आवास : 108856.25 रुपये सुपीरिटेंडेंट इंजीनियर आरइओ : 108015.48 रुपये सीनियर एसपी कमांडेंट : 107826.65 रुपये साइबर क्राइम डीएसपी : 104531.88 रुपये एसपी पुलिस : 131271.06 रुपये एसएसपी आवास : 131310.36 रुपये खादी बोर्ड : 164408 रुपये डीजीपी आवास : 215390.21 रुपये सहित अन्य।

Share.
Exit mobile version