रांची : रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. इसे लेकर रांची रेल मंडल की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. वहीं रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन के परिचालन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ये ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू सी होते हुए वाराणसी पहुंचेगी. रांची से वाराणसी वंदे भारत ट्रेन चलने से खास कर उन यात्रियों को लाभ होगा, जो काशी लगातार भगवान शिव के दर्शन करने जाते हैं. बताते चलें कि इससे पहले दो वंदे भारत ट्रेन रांची से हावड़ा व पटना के लिए चल रही हैं.

इन रूटों से होकर जाएगी ट्रेन

रांची से वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन बोकारो स्टील सिटी, हजारीबाग, कोडरमा व गया जंक्शन होकर चलेगी. ट्रेन रांची से सुबह 5.10 में खुलेगी और 13.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वहीं वाराणसी से 16.05 बजे बनारस से चलेगी और रात को 23.55 बजे रांची पहुंचेगी. रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति ने समय-सारणी को लेकर सुझाव भी दिए थे.

इसे भी पढ़ें: रिम्स में कर्मियों को आठ माह से नहीं मिला वेतन, घर चलाना भी हुआ मुश्किल

 

Share.
Exit mobile version