रांची : रांची विश्वविद्यालय का 37वां दीक्षांत समारोह आज है. मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हो गया है. समारोह में कुल 76 गोल्ड मेडल बटेंगे. इसमें 61 गोल्ड मेडल विभिन्न विषयों के टॉपर व 15 स्पांसर गोल्ड मेडल हैं. 61 गोल्ड मेडलिस्ट में 41 लड़कियां हैं. कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि व केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा विशिष्ट अतिथि हैं.

3850 विद्यार्थियों के बीच बंटेगा डिग्री

बता दें कि रजिस्टर्ड 4043 विद्यार्थियों में से 3850 विद्यार्थियों के बीच डिग्री का वितरण होगा. 106 को पीएचडी की डिग्री दी जायेगी. इसके अलावा एमफिल के 30, एमएससी के 630, एमकॉम के 649, एमबीए के 152, एमसीए के 50, एलएलएम के 14, एमडी के 39, एमएस के 10, एमएड के 40 और एमए के 2262 विद्यार्थी हैं.

इसे भी पढ़ें: शराबी पति ने डंडे से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान, रात में दोनों के बीच हुआ था विवाद

Share.
Exit mobile version