रांची: रांची विश्वविद्यालय (RU) महिला टीम ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता है. यह प्रतियोगिता रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी असम में आयोजित हुई थी.
रांची विश्वविद्यालय के लिए आज का दिन काफी खुशी का रहा. विश्वविद्यालय महिला टीम ने इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर खिताब अपने नाम किया है. यह प्रतियोगिता रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी असम में आयोजित हुई थी. रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू आरके शर्मा, रजिस्ट्रार डॉ मुकुल चंद्र मेहता, समेत सभी पदाधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बधाई दी है.
रांची विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रहा है. विश्वविद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी अपना लोहा मनवा चुके हैं. इसी कड़ी में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट में रांची विश्वविद्यालय की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता को अपने नाम किया है.