रांची : बुढ़मू थाना की पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी दस्ता के सक्रिय सदस्य बादल गंझू समेत 2 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बादल गंझु और प्रिंस जायसवाल को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी की टीएसपीसी संगठन के एरिया कमांडर दिवाकर गंझू उर्फ प्रताप जी के दस्ता का सक्रिय सदस्य बादल गंझू सहित दो नक्सली बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा गांव में शिव मंदिर के पास आये हुए हैं और लेवी के लिए कुछ लोगों को मंदिर के पास बुला रहे हैं.
हथियार के साथ पकड़े गये
इसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस की टीम मंदिर के पास पहुंची, जिन्हें देखकर दोनों उग्रवादी भागने लगे. पुलिस ने दोनो को खदेड़ कर पकड़ लिया. उग्रवादी बादल गंझू के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिन्दा गोली बरामद हुआ है. बादल गंझू के खिलाफ बड़कागांव, केरेडारी और पतरातू थाना में रंगदारी वसूलने, अवैध हथियार रखने और पुलिस बल पर हमला करने सहित कई मामले दर्ज है. वहीं प्रिंस जायसवाल पर 2021 में बुढ़मू थाना में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने और लूटपाट करने का मामला दर्ज है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.