Joharlive Team

रांची। ट्रैफिक चालान कटने के बाद बेखबर रहने वालों की अब परेशानी बढ़ेगी। अनदेखी करने पर गिरफ्तारी वारंट तक जारी हो सकती है। इसकी प्रक्रिया अगले माह से शुरू हो जाएगी। दरअसल जनवरी 2020 से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी रांची में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर 18 करोड़ रुपये का चालान काटा था, लेकिन इस रकम में से एक तिहाई भी अभी तक पुलिस वसूल नहीं पाई है।

वैसे वाहन चालक जिनके चालान लंबित हैं, जुर्माना जमा नहीं किया गया है उन्हें रिमाइंडर भेजा जा रहा है। रिमांइडर के बाद कोर्ट से समन भेजा जाएगा। समन की अनदेखी पर कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी वारंट निर्गत कराया जाएगा। यह वारंट गैर जमानतीय होगी। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि जनवरी 2020 माह से लेकर अब तक 18 करोड़ रुपये का चालान जेनरेट हुआ है। इनमें कुछ ही चालान के जुर्माना जमा कराए गए हैं। पेंडिंग चालान पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से अब सख्ती बरती जाएगी। परिवहन नियमावली के अनुसार 15 दिनाें के भीतर जुर्माने की राशि जमा कर देना है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से नरमी बरती जा रही थी, लेकिन अब फिर से नियम के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

रेड लाइट जंप को छोड़ अन्य ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों के लिए अब ऑनलाइन चालान जमा किया जाना शुरू हो गया है। अब लोग ऑनलाइन ट्रैफिक चालान के जुर्माने की राशि जमा कर सकेंगे। कोरोना काल में ट्रैफिक चालान जमा करने का काउंटर और ऑनलाइन डोमेन बंद था। फिलहाल, काउंटर नहीं खुला है, लेकिन ऑनलाइन काम शुरू कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण के बीच 22 मार्च से 11 अप्रैल के बीच तक रांची शहर में कुल 4,628 लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते पकड़े गए। रांची ट्रैफिक पुलिस ने सबसे ज्यादा फाइन बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट वालो का काटा है।

रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग के कारण सबसे ज्यादा वसूली हुई है। पुलिस ने 1,044 दोपहिया वाहन चालकों को पहली बार बगैर डीएल ड्राइविंग करते पकड़ा। उनसे पुलिस ने 52.15 लाख का फाइन किया गया है। वहीं, 55 तीन पहिया कार चालकों को भी बगैर लाइसेंस ड्राइविंग करते लोगों से पुलिस ने 2.49 लाख का फाइन किया है। लॉकडाउन की अवधी में पुलिस ने 105 बाइक सवारों को ट्रिपल राइडिंग करते पकड़ा। 105 में से 49 लोगों को पहली बार की गलती में पकड़ा गया, उन पर पुलिस ने 91 हजार का फाइन लगाया। वहीं, दूसरी बार ट्रिपल राइडिंग में पकड़े गए लोगों से पुलिस ने 7 हजार फाइन किया है। इस बाबत ट्रैफिक एसपी ने सभी के लाइसेंस तीन महीने निलंबित रखने की अनुशंसा भी की है।

Share.
Exit mobile version