रांची। पुलिस ने टीपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर को बुदमू से गिरफ्तार किया है। टीपीसी एरिया कमांडर का नाम रॉकी उर्फ समीर अंसारी है इसके ऊपर हत्या समेत कई अन्य मामले दर्ज है।
रॉकी ने रातू थाना क्षेत्र के रहने वाले मुखबिर राजा साहब का अपहरण कर हत्या और कांके थाना क्षेत्र के आइटीबीपी कैंप के पास स्थित क्रशर माइंस, पिठोरिया स्थित कई क्रशर पर हमला कर लेवी की मांग की घटना में शामिल था।
पुलिस उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा कि बुढ़मू इलाके में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस को सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।