रांची। जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच खेला जाएगा। इसे लेकर जेएससीए की ओर से टिकट कि दर जारी कर दी गई है।
टिकट की बिक्री स्टेडियम के वेस्ट गेट के नजदीक बने टिकट काउंटर पर होगी। इसके लिए टिकट की दर निर्धारित कर दी गई है आमलोगों के लिए टिकटों की विक्री 24, 25 और 26 जनवरी को होगी। इस बार सबसे कम 1000 रुपये का टिकट है। जबकि सबसे अधिक 10,000 रुपए। इसके अलावा 1300, 1400, 1600, 1700, 1800, 2200, 5500, 4500, 6000 और 8000 रुपए की दर निर्धारित की गई है।
27 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ T 20 मैच के लिए JSCA ने टिकट दर जारी किया
सभी विंग के टिकटों के मूल्य का निर्धारण अलग अलग किया गया है।