रांचीः डायन बिसाही का आरोप लगाकर तीन महिलाओं की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दो महिलाओं का शव बरामद कर लिया है लेकिन तीसरा शव बरामद नहीं हो पाया है. जिसकी तलाश की जा रही है.रविवार की शाम सोनाहातू पुलिस को गांव से ढाई किलोमीटर दूरी पर स्थित पहाड़ी से दो महिला का शव बरामद कर लिया गया था. जबकि पुलिस तीसरी महिला की खोजबीन में जुट गई है. मृतकों में दो महिलाओं के साथ एक वृद्धा भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि सोनाहातू पुलिस को रविवार को जानकारी मिली थी कि तीन महिला लापता है, तीनों महिला की हत्या होने की आशंका है. इस सूचना पर पुलिस की एक टीम रविवार को राणाडीह गांव पहुंची. पुलिस को देखते ही गांव की महिलाएं एकजुट हो गयीं और पुलिस को गांव में घुसने से रोक दिया. उन्होंने कहा कि यह मामला गांव है, ग्रामीण आपस में बैठकर इसे सुलझा लेंगे.
ग्रामीण की निशानदेही पर दोनों शव बरामदः
ग्रामीण मोचीराम मुंडा की निशानदेही पर राणाडीह गांव से ढाई किमी दूर पहाड़ी पर दो महिलाओं का शव पुलिस ने बरामद किया. इनमें एक बुजुर्ग महिला भी है, वहीं एक महिला अभी भी लापता है. ग्रामीणों के अनुसार संभवतः डायन के शक में तीन महिलाओं की हत्या कर दी गई है. राणाडीह गांव की पहाड़ी से मिले दोनों शवों पर चोट के निशान पाए. शव देखकर लग रहा था कि दोनों की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई, वहीं लापता महिला की खोजबीन कर रही है. तीनों महिला का परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.