रांची। बुंडू अनुमंडल के दशम फॉल थाना क्षेत्र के लोआहातु में बीते रात पुलिस ने डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में अदेश अफीम के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी की है। यह तीनों गांव के समीप अफीम बेचने के फिराक में निकले हुए थे पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग में इन लोगों पर संदेह होने पर बाइक से जा रहे लोगों को रोका गया और तलाशी ली गई तो इन लोगों के पाल से 2 किलो अफीम पाया गया.
तीनों लोआहातु गांव के बड़ेदा तथा आड़ाडीह का निवासी है। यह तीनों व्यक्ति चतरा जिले के कृष्ण कुमार सिंह को अफीम की बिक्री के लिए रांची जा रहे थे।
बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि बीते 3 दिनों में सोनाहातू तमाड़ तथा दशम फॉल थाना से लगातार अफीम तथा डोडा की धरपकड़ की गई है।