रांची। लोअर बाजार थाना पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में तीन लोगों गिरफ्तार किया है। पहला मामला वर्ष 2016 से जुडा है। मामले में परवेज खान को गिरफ्तार किया गया है। इस पर फर्जी चेक से पैसे के लेनदेन करने का आरोप था। जबकि दूसरा मामले में दो बाइक चोर मो सफीक और मो कैफ को गिरफ्तार किया गया है।
इनके पास से चोरी का पल्सर बाइक बरामद किया गया है। दोनों बाइक का नंबर बदलकर उसे बेचने के फिराक में थे। इसी दौरान थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ा। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत किया गया, जहां से तीनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।