रांची : पुलिस ने कुख्यात अपराधी कर्मी कालू लामा के भाई के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। हाल के ही दिनों में गैंगवार की घटना देखने को मिली थी, जहां कुख्यात अपराधी कर्मी कालू लामा इस गैंगवार में गोली लगने से मौत हो गई थी।
उसी के नाम पर अपराध कर्मियों ने बरियातू थाना इलाके के एक शख्स से 10 लाख की रंगदारी मांगी थी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम बनाकर 3 अपराधियों की गिरफ्तारी की है।
अपराधियों की निशानदेही पर फोन किए गए मोबाइल और कई सिम बरामद किए हैं। तीनों अपराधियों में से एक का अपराधिक रिकॉर्ड पहले भी रह चुका है।