रांची: रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र से हत्या की खबर आई है, जहां छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. अनगड़ा थाना क्षेत्र के सिरका गांव के रहने वाले महेश मुंडा ने टांगी से प्रहार कर अपने बड़े भाई की ही हत्या कर दी. हालांकि, सूचना पाकर मौके पर पहुंची रांची पुलिस ने आरोपी महेश मुंडा को हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी है. कहा जा रहा है कि आरोपी महेश नशे की हालत में था.