रांचीः नामकुम थाना क्षेत्र से बरामद डेड बॉडी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. नाबालिग दोस्त की हत्या उसके ही मित्रों ने बाइक को लेकर हुए विवाद में कर दी थी. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटे में मामले में सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है. रांची में हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. नामकुम थाना क्षेत्र में नाबालिग दोस्त की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि नामकुम इलाके से नाबालिग का शव मिलने के बाद पुलिस की ओर से टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया गया. उनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन लोगों ने नाबालिग की की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि बाइक को लेकर तीन दोस्तों में झगड़ा हुआ था. झगड़ा बढ़ गया और दोनों ने लाठी से अपने नाबालिग दोस्त पर हमला कर दिया था. जोरदार पिटाई से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. उसके उन लोगों ने अपने मित्र का शव वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए. लेकिन पुलिस को शव मिलने के कुछ ही घंटों में इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली. इससे लोगों मे पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है. इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसआई अनिमेष, रवि कुमार केशरी के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल रहे.