Joharlive Team
रांची। नामकुम स्थित चटकपुर निवासी पार्वती देवी नामक एक महिला ने राज्य के बागी मंत्री रहे और जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय के खिलाफ राज्य महिला आयोग में एक शिकायत दर्ज करवाया है। जिसमें उसने कहा है कि उसके 83 डिसमिल जमीन पर सरयू राय ने कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा है। अपनी जमीन वापस मांगने पर उन्हें सरयू राय के आदमियों द्वारा धमकी दिया जा रहा है। इसको लेकर महिला आयोग की अध्यक्षा से गुहार लगाया है कि उसकी जमीन उसे वापस लौटाया जाई। महिला आयोग की अध्यक्षा कल्याणी शरण ने कहा है कि यह मामला 2018 में दर्ज किया गया था लेकिन सीरियल नंबर आते-आते करीब 1 साल बीत गए इस बीच महिला द्वारा यहां आना जाना होता रहता था ,लेकिन जब मामला धमकी पर आ गया है तो महिला आयोग इस पर एक्शन लेगी और इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी महिला से उसके जमीन के कागजात लिया गया है। जांच पड़ताल के बाद अगली सुनवाई निर्धारित की जाएगी।
पीड़ित महिला ने आयोग पर लगाया मिलीभगत का आरोप
पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा विभाग बागी मंत्री सह निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय के साथ मिला हुआ है। वर्ष 2018 में जमीन से संबंधित आयोग में शिकायत की गई थी। इतने लंबे समय बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्हें विश्वास था कि राज्य महिला आयोग महिलाओं को हमेशा न्याय दिलाती है। मगर एन केन प्रकरण से न्याय नहीं मिलने के कारण बुधवार को पीड़ित महिला ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण के पास अपनी भड़ास निकाली है। हालांकि, जिस समय महिला राज्य महिला आयोग के पास आयी थी।