रांची: टेंडर हार्ट स्कूल की प्रिंसिपल मंजू गार्गी का निधन हो गया है. उनके निधन से शिक्षा जगत में भारी शोक की लहर है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह बीमार चल रही थी. कोलकाता के अस्पताल में गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
परिजनों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को कोलकाता से रांची लाया गया है और उसे टेंडर हार्ट स्कूल में आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 12 बजे तक लोग अंतिम दर्शन और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.