रांची : पुलिस मुख्यालय रांची के सभागार में शहर के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने को लेकर बैठक हुई. जिसमें पुलिस महानिदेशक ने सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सिस्टम को लेकर विस्तृत रूप से समीक्षा की. इस दौरान रांची शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पुलिस कर्मियों की उपलब्धता और जरूरत पर जोर दिया गया. कोलकाता महानगर की तर्ज पर रांची में ट्रैफिक जिला बनाने के प्रस्ताव पर लिये गये निर्णय की समीक्षा भी पुलिस महानिदेशक ने की. साथ ही तय किया गया कि कुछेक शहर जहां का ट्रैफिक सिस्टम बेहतर है वहां अध्ययन के लिए टीम भेजी जाएगी. इसके अलावा ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए होम गार्ड का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया. अन्य शहरों में ट्रैफिक सिस्टम के अध्ययन के लिए एक त्रिस्तरीय कमिटी का गठन करने हुए लोकसभा चुनाव-2024 के बाद भेजा जायेगा.
ये रहे मौजूद
अजय कुमार सिंह पुलिस महानिदेशक झारखण्ड, डा संजय आनन्द राव लाटकर अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय, अखिलेश कुमार झा पुलिस महानिरीक्षक रांची, पंकज कम्बोज पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन, धनंजय कुमार सिंह पुलिस उप-महानिरीक्षक नेतरहाट, चंदन कुमार सिन्हा वरीय पुलिस अधीक्षक रांची और कैलाश करमाली पुलिस अधीक्षक यातायात रांची

Share.
Exit mobile version