रांची। सदर थाना क्षेत्र के कोकर में एक छात्र की लाठी- डंडे से मार कर हत्या करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। मृत छात्र की पहचान सावंत कश्यप के रूप में हुई है। वह तिरिल बस्ती का रहने वाला है।
सावंत कश्यप इंटर का छात्र बताया जा रहा है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सावंत का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसके बाद उसकी लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स में भेज दिया है ।