रांची। दीपाटोली के जिमखाना क्लब के समीप एक हाइवा ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत हो गई। मृत छात्रा का नाम सिमरन कुमारी (15) है और उसके पिता सतीश कुमार आर्मी में हवलदार हैं। सिमरन अपने दादा के साथ परीक्षा देने बोर्ड का एग्जाम देने केंद्रीय उच्च विद्यालय दीपाटोली जा रही थी। उसी समय यह दुर्घटना हुआ।
छात्रा के पिता की पोस्टिंग हिमाचल प्रदेश में है। वह गेतलहातु में अपना मकान बनाकर रह रहे थे। सिमरन के दादा उसे हर रोज स्कूटी से एग्जाम सेंटर छोड़ कर आते थे। इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही खेल गांव और सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि सिमरन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हाईवा का चक्का छात्रा के सिर पर चढ़ गया। जबकि उसके दादा सड़क पर घायल पड़े हुए थे। उन्हें आनन-फानन में पुलिस ने रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया। खेल गांव थाना प्रभारी मनोज महतो ने बताया कि मौके से पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर हाइवा को जब्त कर लिया है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।