रांची : एसएसपी किशोर कौशल ने अवैध कोयला कारोबारी से सांठगांठ रखने के आरोप में सिल्ली थाना प्रभारी अजय कुमार को सस्पेंड कर दिया. दूसरी ओर, सिल्ली थाना क्षेत्र के रामपुर लोवादाग में अवैध रूप से चल रहे एक कोयला डिपो से सोमवार को दो ट्रैक्टर कोयला जब्त किया.
जब्त कोयले को सिल्ली थाना परिसर में रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि सिल्ली क्षेत्र में अवैध रूप से कोयले का कारोबार चल रहा है. रांची एसएसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने क्षेत्र में छापामारी कर कोयले से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. इस मामले की जांच का आदेश डीएसपी और इस्पेक्टर को दिया गया है. वहीं, अवैध कोयला कारोबार के आरोप में लोवादाग निवासी भीस्म महतो समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दी है.