Ranchi : राज्यभर में जन शिकायत समाधन कार्यक्रम का अभियान चलाया गया. बुधवार को रांची पुलिस द्वारा भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला के कई पीड़ित रांची पुलिस के समक्ष अपना पीड़ा को दूर कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा एक्शन मूड में दिखे. उन्होंने ऑन स्पॉट फैसला कर एक पीड़ित महिला को न्याय दिला दिया. रांची पुलिस की इस कार्रवाई से महिला ने धन्यवाद दी और बोली कि ऐसे अधिकारी के रहते महिला हमेशा सुरक्षित रहेंगी. कई माह से महिला की नजर में रांची पुलिस की खराब छवि छणभर में एक्सलेंट में बदल गई.
क्या है मामला
सुखदेव नगर की रहने वाली एक महिला जन शिकायत समाधान केंद्र में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची थी. महिला ने डीआईजी सह एसएसपी को यह बताया कि कुछ आपराधिक तत्व उनके घर आकर उन्हें डरा धमका रहे हैं. मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी ने महिला के घर जाकर धमकाने वाले व्यक्ति को सीधे फोन करके जन समाधान केंद्र तलब कर लिया. इमरान नाम का वह व्यक्ति जब जन समाधान केंद्र पहुंचा तो एसएसपी के सामने ही पीड़ित महिला ने उसकी पहचान करते हुए उसके द्वारा की गई सारी करतूत को उजागर कर दिया. जिसके बाद एसएसपी ने तुरंत इमरान को हिरासत में लेने का आदेश दिया. एसएसपी के आदेश के बाद इमरान को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया गया है, जहां मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मटका खेलने की शिकायत करने पर किया परेशान
दरअसल महिला ने एसपी के सामने यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुखदेव नगर इलाके में वह एक छोटी सी दुकान चलती है. दुकान के आसपास पहले मटका का खेल होता था. महिला की शिकायत पर मटका के खेल को बंद करवा दिया गया था. उसके बाद से ही कभी महिला के जमीन को लेकर तो कभी दूसरी वजहों को लेकर आपराधिक तत्व उसे परेशान कर रहे थे.
Also Read : 124 साल बाद क्रिकेट की ओलंपिक 2028 में होगी वापसी, यहां बनेगा अस्थायी स्टेडियम
Also Read : झारखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 16 April 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : चाईबासा में सुरक्षाबलों को फिर मिली बेहतरीन कामयाबी… देखें क्या
Also Read : नेशनल हेराल्ड केस : ED की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम
Also Read : बंगाली समिति ने बांग्ला “नव वर्ष वरण” लोक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया
Also Read : कस्टमर केयर का सहारा लेकर करते थे साइबर ठगी, छह गिरफ्तार
Also Read : रामगढ़ SP हुए सख्त, बोले- दो महीने में निष्पादित हो लंबित मामले
Also Read : ‘जन शिकायत समाधान’ में दूर की जाएगी जनता की समस्या : SP