रांची: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट- 2022) का रिजल्ट बुधवार को जारी हुआ. रांची के सृजन रुद्र ने 99.95 परसेंटाइल, अमन पांडेय ने 99.83 परसेंटाइल और कुमार हिमांशु ने 99.5 परसेंटाइल हासिल कर सिटी टॉप थ्री में जगह बनायी है. वहीं, इस वर्ष भी कैट की ओर से जारी परसेंटाइल लिस्ट में झारखंड के एक भी विद्यार्थी शामिल नहीं हो सके. 27 नवंबर को परीक्षा रांची के दो केंद्रों पर हुई थी. इसमें 2267 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस वर्ष कैट परीक्षा में देश भर से कुल 255501 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जबकि, परीक्षा में 222184 (86.96%) अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें 35% छात्राएं, 65% एं छात्र और चार ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी ने परीक्षा दी. 33317 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.
दूसरों को पढ़ातेहुए खुद की तैयारी : सृजन रुद्र
बरियातू के सृजन रुद्र ने पहले ही प्रयास में कैट में 99.95 पर सेंटाइल हासिल किया है. उन्हों ने बताया कि 2017 में ग्रेजुएशन के बाद से ही नौकरी पेशे से जुड़ गये थे. बीते वर्ष से एक निजी संस्था से जुड़ कर विद्यार्थियों को कैट परीक्षा की तैयारी करा रहे थे. इस दौरान खुद भी तैयारी की. अब टॉप थ्री आइआइएम में जगह बना सकूं, यही लक्ष्य है.