JoharLive Team
रांची । रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के सिरकाडीह के एक घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने छह महीने के बच्चे का अपहरण कर लिया। घटना गुरुवार देर रात की है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 6 माह के बच्चे अंकित का दो नवंबर को अन्नप्राशन था। 10 हथियारबंद अपराधी झूलन साहू के घर पहुंचे और उसके पिता दया और मां काजल देवी को कब्जे में ले लिया। झूलन की पत्नी अंबिका देवी के विरोध करने पर अपराधियों ने उसे हथियार का भय दिखाया। इस दौरान अपराधियों ने खाना बनाने को कहा। अंबिका अपने छह माह के बच्चे अंकित को उसकी दादी काजल के गोद में रखकर खाना बनाने लगी। थोड़ी देर बाद अपराधियों ने बच्चे को गोद में ले लिया और काजल देवी को अंदर के कमरे में बंदकर दिया। खाना बनाने के दौरान लाइट चली गई। इसी दौरान अपराधी बच्चे को लेकर फरार हो गए।
अवर निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अंबिका और झूलन ने 2014 में प्रेम विवाह किया था। दोनों की एक डेढ़ साल की बच्ची अंकिता है और छह माह पहले एक बेटा हुआ था, जिसका नाम अंकित है। घटना के संबंध में पीड़ित परिवार से जानकारी ली गई है। अपहरण की आशंका को देखते हुए पुलिस आसपास के इलाकों में बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।