रांची : झारखंड में ठंड का कहर जारी है. राजधानी रांची सहित पूरा झारखंड शीतलहर के चपेट में है. सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, मंगलवार को राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री रहा. एक दिन पहले रांची का न्यूनतम पारा 6.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. मैक्लुस्कीगंज का पारा मंगलवार की सुबह गिर कर एक डिग्री पर पहुंच गया. इस तापमान मापक यंत्र से सुबह लगभग 6:30 बजे रिकॉर्ड किया गया.
17 और 18 जनवरी को राजधानी और आसपास के इलाकों के साथ-साथ कोल्हान और संताल परगना में छिटपुट बारिश हो सकती है. 19 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद कोहरा और धुंध हो सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान थोड़ा चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान में कमी होने से ठंड का एहसास ज्यादा होगा.
मौसम विज्ञान केंद्र ने बादल और बारिश के कारण होने वाले कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर हिस्सों (पलामू प्रमंडल और संताल) के कुछ भागों में घना कोहरा होने की बात कही है. इसे लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. यह स्थिति 19 जनवरी तक रह सकती है. 20 जनवरी से मौसम साफ होने का अनुमान है. 19 जनवरी के बाद राजधानी सहित अन्य हिस्सों का न्यूनतम तापमान फिर से गिर सकता है.
इसे भी पढ़ें: पूर्व मध्य रेलवे के जोनल कार्यालय में सीबीआई का छापा, मुख्य सामग्री प्रबंधक सुनील कुमार गांधी गिरफ्तार