JoharLive Team
रांची । सदर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित एक अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक और एक युवती को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार युवक हजारीबाग का रहने वाला है उसका नाम रवि कुमार और युवती बंगाल की पूजा है। कुछ दिनों पहले अपार्टमेंट को भाड़ा पर लिया गया था। इस अपार्टमेंट में कई वीआईपी लोग भी रहते हैं। थानेदार वेंकटेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यहां सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए l अपार्टमेंट के अंदर से आपत्तिजनक सामान ,शराब सहित अन्य सामान बरामद किए गए है। फ्लैट के अंदर तीन कमरे हैं यहां तीन लड़की के होने की भी सूचना थीl दो लड़कियां छापेमारी के पहले ही कहीं जा चुकी है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।