रांची: झारखंड में नई सरकार के आते ही आईएएस और आईएफएस कैडर के अफसरों की भी प्रतिनियुक्तियां शुरू हो गई हैं। झारखंड के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में प्रधान सचिव के नाम पर मुहर लग गई है।

विनय कुमार चौबे झारखंड के नए सीएम हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव नियुक्त किए गए हैं. औपचारिकता पूरी होते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन के शपथ लेने के बाद इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी।

विनय कुमार चौबे सन् 1999 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अफसर हैं. अभी वे वर्तमान में झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) हैं.मालूम हो कि पिछली सरकार में सीएम के प्रधान सचिव डॉ. सुनील वर्णवाल थे।

ऐसे में अब वर्णवाल सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली जाने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले आवेदन दे दिया था. अब नई सरकार पर निर्भर करेगा कि उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ती पर जाने के लिए एनओसी दे या नहीं।

Share.
Exit mobile version