रांची। रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को अरगोड़ा थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों की जानकारी ली। साथ ही कार्यालय अभिलेखों का बारी-बारी से समीक्षा की।
इसके अलावा उन्होंने पांच वर्षों से लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए इसके शीघ्र निष्पादन के सख्त निर्देश दिए। थाना में जब्त किए गए वाहनों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए उसे ऑक्शन कराने, थाना में आम आदमी के पीने के पानी की व्यवस्था करने और आम लोगों से प्राप्त शिकायतों को त्वरित निष्पादन करने के लिए निर्देश दिए गए।