रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) हटिया ने 35 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में बिहार के सासाराम निवासी नवल किशोर पांडे और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी विकास सिंह शामिल हैं। बरामद गांजा की कीमत दो लाख 10 हजार बताई गई है।
आरपीएफ हटिया इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि ट्रेन से गांजे की खेप लेकर दो तस्कर आने वाले है। इसके बाद सहायक सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार की ओर से इंस्पेक्टर वीमेन सेल तथा आरपीएफ़ हटिया की एक संयुक्त टीम बनाई। हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर दो पैकेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जांच करने पर 35 किलो गांजा बरामद किया गया।
मामले को हटिया आरपीएफ ने रांची जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने मामले को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।