रांची । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) क्राइम ब्रांच ने रेलवे टिकट की दलाली करने पर एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है। रांची आरपीएफ इंस्पेक्टर ने गुरुवार को बताया कि आरपीएफ रांची और सीआईबी/ ने बुंडू कॉलेज मोड़ के पास छापेमारी कर संदीप कुमार गुप्ता (26 ) को गिरफ्तार किया है।
वह मां इंटरप्राइजेज नामक दुकान में रेल टिकट की दलाली कर रहा था। इसके पास से तलाशी के दौरान 10 लाइव रेलवे ई-टिकट, लाइव तत्काल ई-टिकट और 48 पास रेलवे ई-टिकट बरामद किया गया।
बरामद टिकट का मूल्य दस हजार 731रुपया और पास ई-टिकट 48 का मूल्य सात हजार 1914 है। पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह अपने निजी लाभ के लिए जरुरतमंदो के मध्य रेलवे टिकट बनाता था। प्रत्येक टिकट पर 200 से 250 अतिरिक्त रूपए चार्ज करता था।