Joharlive Team

रांची: जिले के चुटिया इलाके के रहने वाले मुकेश नाम के युवक ने अपने मालिक के प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले मुकेश ने अपने मोबाइल में ही अपना बयान भी रिकॉर्ड किया है, जिसमें फांसी लगाने की वजह अपने मालिक को बताया है।
मुकेश ने आत्महत्या से पहले अपने ही मोबाइल से अपना बयान रिकॉर्ड किया है। मुकेश के मोबाइल से मिले वीडियो में मुकेश यह बता रहा है की वह अपने मालिक के प्रताड़ना से परेशान है। उसके मालिक ने उस पर चोरी का इल्जाम लगा कर उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उसने अपने दोस्त को भी बुला कर उसके साथ बुरा सलूक किया। मौत को गले लगाने से पहले मुकेश ने पूरे मामले के लिए दोषी अपने मालिक को बताया है।
चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले मुकेश, सुबोध शर्मा नाम के शख्स के यहां काम किया करता था। सुबोध शर्मा का प्लाई का कारोबार है। सुबोध शर्मा के गोदाम में एक चोरी को लेकर मुकेश को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतक मुकेश के भाई आदित्य सिंह ने बताया कि मुकेश के मालिक सुबोध शर्मा ने उसपर 10 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाया गया था। चोरी के आरोप को लेकर मुकेश के साथ लगातार मारपीट की जा रही थी। मुकेश के भाई आदित्य के अनुसार मुकेश पर लगातार यह दबाव बनाया जा रहा था की वह पैसे लौटाए, जबकि मुकेश का इस चोरी में कोई हाथ नहीं था।
मुकेश की मौत से पहले बनाए गए वीडियो और उसके भाई आदित्य सिंह के बयान पर चुटिया थाने में सुबोध शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रांची के सिटी डीएसपी अमित सिंह ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है, जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share.
Exit mobile version