राँची जिला में 18 से 45 वर्ष के आयु के लोगों के लिए विभिन्न केन्द्रों में वैक्सिनेसन का काम जारी है। इन केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन के बाद स्लोट बुक करा चुके लोगों को वैक्सिन दिया जा रहा है। 18 प्लस वैस्सिनेसन के लिए आज राँचीवासी स्लोट बुक कर सकते है। बुकिंग के समय लाभार्थी अपनी सुवीधा के अनुसार केन्द्र और समय का चयन कर सकते है। आज यानी 28 मई की शाम 4 बजे से 29 तथा 30 मई तक के लिए स्लोट पब्लिश कर दिया जाएगा।

कैसे करें स्लोट बुक?

18 प्लस टिकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेसन करना होगा तभी आपका स्लोट बुक हो सकेगा। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर से CoWIN डाउनलोड कर या http://selfregistration.cowin.gov.in/ पर रजिस्ट्रेसन कर स्लोट बुक कर सकते है। ध्यान हो कि आपने जिस टीकाकरण केन्द्र में स्लोट बुक करा है आपको वैक्सिनेसन भी वहीं मिलेगा। कृपया अपने बुक किए गए केन्द्र तथा समय पर टिका लगवाने जाए।

इन बातों का रखे ध्यान

फेस मास्क का इस्तेमाल करें।
हाथों को बार बार साबुन से बार
बार धोते रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
खाँसी, बुखार व साँस लेने में
तकलिफ हो तो पुरन्त डॉक्टर से
संम्पर्क करें।
आपकी सुरक्षा आपके हाथों।

Share.
Exit mobile version