रांचीः 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर को रांची रेलवे स्टेशन पर 67 मरीज के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही शहर के लोगों में डर व्याप्त हो गया था. लोगों कोरोना की तीसरी लहर को लेकर काफी सशंकित भी थे. लेकिन इन सबके बीच राहत भरी खबर यह है कि इन सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है.

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लोगों के मन में कोरोना वायरस का भय फिर के समाने लगा था. लेकिन सोमवार को रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जो भी मरीज रांची रेलवे स्टेशन पर पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी रिपोर्ट आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) के माध्यम से निगेटिव हो गया है. उन्होंने बताया कि तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन से आए 67 लोगों का जब सैंपल टेस्ट किया गया था तो उस समय रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से रिपोर्ट निकाला गया था. लेकिन बाद में जब सभी लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पूरी तरह से निगेटिव आयी है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है और कोई खतरा भी नहीं है.

कि फिर से कोरोना की तीसरी लहर का कहर आ गया है. लेकिन अब लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और इसके अलावा प्रशासन भी अपनी तरफ से सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली है.

Share.
Exit mobile version