रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि पर रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. रांची हज भवन में आयोजित कार्यक्रम में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर अंसारी को पुष्पांजलि अर्पित की. इधर हाजी हुसैन अंसारी के बेटे और राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री हफीजुल हसन ने गृहक्षेत्र मधुपुर में कार्यक्रम आयोजित किया.

हज भवन में हाजी हुसैन अंसारी की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया. इस दौरान भावुक हुए शिबू सोरेन ने कहा कि मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण थे हाजी हुसैन, मेरे पार्टी के उपाध्यक्ष थे. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हाजी हुसैन अंसारी गुरुजी के मित्र, पार्टी के मार्गदर्शक और कद्दावर नेता थे. वे सांप्रदायिक सद्भाव के हिमायती थे. हाजी साहब सद्भाव के साथ विकास, बच्चों की बेहतर शिक्षा के हिमायती और सर्वप्रिय थे, झामुमो उनके बताए रास्ते पर चलेगा.

03 अक्टूबर 2020 को हुआ था निधन

हाजी हुसैन अंसारी का 3 अक्टूबर को निधन हो गया था. इससे पहले वे कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे, बुजुर्ग होने के बावजूद उन्होंने अपनी अदम्य इच्छा शक्ति से कोरोना को परास्त कर दिया. बाद में पोस्ट कोविड प्रभाव से उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. 03 अक्टूबर 2020 को मेदांता रांची में उनका निधन हो गया.

Share.
Exit mobile version