Ranchi : रांचीवासी एक बार फिर से हॉकी के रोमांच का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मोरहाबादी के जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में रविवार को महिला हॉकी इंडिया लीग (HIL) का उद्घाटन होगा. इस प्रतियोगिता में भारतीय और विदेशी खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ अपना कौशल दिखाएंगे. लीग का पहला मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर्स के बीच होगा.
कल्पना सोरेन करेंगी उद्घाटन
विधायक कल्पना सोरेन इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगी, जो शाम 7.30 बजे शुरू होगा और लगभग 45 मिनट तक चलेगा. उद्घाटन समारोह में भारतीय महिला हॉकी को बढ़ावा देने वाली पूर्व खिलाड़ियों पर आधारित एक विशेष वीडियो प्रस्तुति होगी, इसके बाद स्थानीय गायिका राधा श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. झारखंड की सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रदर्शनी भी प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही आतिशबाजी और लाइट शो से स्टेडियम को सजाया जाएगा.
झारखंड की 6 खिलाड़ी दिखाएंगी प्रतिभा
इस प्रतियोगिता में झारखंड की छह खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी. सुरमा हॉकी क्लब से सलीमा टेटे और निक्की प्रधान, दिल्ली एसजी पाइपर्स से संगीता कुमारी और दीपिका सोरेंग, और बंगाल टाइगर्स से ब्यूटी डुंगडुंग और विनिमा धान प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.
स्टेडियम में फ्री एंट्री
इस शानदार प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा. स्टेडियम के गेट 5 बजे खोल दिए जाएंगे, और स्टेडियम की पूरी क्षमता भरने के बाद प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. इसके लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं, जिसमें पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
ऐसे होगी स्टेडियम में एंट्री
गेट 1 – खिलाड़ी और वीवीआईपी
गोट 2- पासवाले और मीडिया
गेट 3-4 – दर्शक (निःशुल्क)
इन टीमों के बीच मुकाबले होंगे
बंगाल टाइगर्स : उदिता, कप्तान
ओडिशा वॉरियर्स : नेहा गोयल, कप्तान
सूरमा हॉकी क्लब : सलीमा टेटे व सह कप्तान सविता
कब किनके बीच मुकाबला
12 जनवरी – दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम ओडिशा वॉरियर्स
13 जनवरी – बंगाल टाइगर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब
14 जनवरी – दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम बंगाल टाइगर्स
15 जनवरी – ओडिशा वॉरियर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब
16 जनवरी- बंगाल टाइगर्स बनाम ओडिशा वॉरियर्स
20 जनवरी- सूरमा हॉकी क्लब बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स
21 जनवरी – सूरमा हॉकी क्लब बनाम ओडिशा वारियर्स
22 जनवरी- बंगाल टाइगर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स
23 जनवरी- ओडिशा वारियर्स बनाम दिल्ली एसजी पाइपर्स
24 जनवरी – सूरमा हॉकी क्लब बनाम बंगाल टाइगर्स
26 जनवरी- प्रथम रैंक पूल बनाम द्वितीय रैंक पूल
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
महिला हॉकी लीग के आयोजन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम में वीआईपी और आम दर्शकों के लिए अलग-अलग प्रवेश गेट होंगे. सभी गेटों पर सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया है और बिना उचित जांच के किसी को भी स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा. खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटलों और उनके यात्रा मार्ग पर भी सुरक्षा कड़ी की गई है.
Also Read: ISRO का नया कीर्तिमान, SpaDex मिशन को दिया सफलतापूर्वक अंजाम
Also Read: BPSC री-एग्जाम की मांग, आज बंद रहेगा बिहार
Also Read: आने वाले कुछ दिनों तक दिख सकता है मौसम का बदलता मिज़ाज
Also Read: JIO का बड़ा धमाका! प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अब मुफ्त में?