रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के भुइंया टोली में हुए राजेश शाह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए अपराधी गुलफाम कुरैशी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद की टीम ने 12 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा है।
मालूम हो कि आज सुबह पुलिस ने भुइंया टोली स्थित एक दुकान के बाहर से अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जांच में पता चला था कि मृतक बिहार के समस्तीपुर जिला का रहने वाला राजेश शाह था। हत्या की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि अपराधियों ने पत्थर से कूचकर हत्या की थी।