Joharlive Team

रांची । सीटू के महासचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि देश के 10 केंद्रीय मजदूर संगठनों और 100 से ज्यादा मजदूर और कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर आठ जनवरी को बुलाये गये देशव्यापी हड़ताल की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

विप्लव सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हड़ताल में कोयला, इस्पात, रक्षा, खनिज, तेल, और गैस, फमास्युटिकल, दूरसंचार, एयरपोर्ट, डाकसेवा, परिवहन, बैंक, बीमा, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी, परियोजनाकर्मी, निर्माण, बीड़ी, पत्थर, ईंट-भट्टा, सुरक्षा एजेंसियों स्वरोजगार, टेलरिंग, मुटिया मजदूर, कुरियर सेवा, खेत मजदूर सहित अन्य शामिल हैं। साथ ही किसान संगठनों ने आठ जनवरी को ग्रामीण बंद का आह्वान किया है। राज्य में 60 लाख से ज्यादा संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूर भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। विप्लव ने कहा कि हड़ताल का आह्वान ट्रेड यूनियनों की 10 सूत्री मांगों जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को बेचे और निजीकरण पर रोक लगाने, श्रम कानूनों में मालिक पक्षीय बदलाव वापस लेने, असंगठित क्षेत्र में सभी कामगारों को 21 हजार रुपये मासिक वेतन देने सहित अन्य शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version