उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड से छठ पूजा में अपने घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। इस दौरान भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन दुर्ग से पटना तक चलेगी। राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो में ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है।
SER की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 7 नवंबर को 08893 दुर्ग-पटना स्पेशल ट्रेन 8.50 सुबह में दुर्ग से रवाना होगी और अगले दिन 5 बजे सुबह पटना पहुंचेगी। वहीं पटना स्टेशन से 08894 पटना -दुर्ग स्पेशल ट्रेन 8 नबंवर को सुबह 7 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
16 कोच हैं ट्रेन में
ट्रेन में 16 कोच लगाए गए हैं। इसमें दो एसी कोच, 4 स्लीपर कोच और 10 जनरल बोगी लगाई गई हैं। SER की तरफ से टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।