JoharLive Team

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के बीच जोड़- तोड़ की सियासत जारी है। बीजेपी ने 65 पार लक्ष्य तय किया है|

बीजेपी की नजर उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उन 30 विधानसभा क्षेत्र पर है, जहां पार्टी के उम्मीदवार बीते विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे।

संथाल पर तो सीएम रघुवर दास की नजर पूरे 5 साल रही ही। वहीं, इस चुनावी मौसम में बीजेपी की नजर कोल्हान पर है।
इसके साथ ही कोल्हान में जेएमएम के विधायकों पर भी है। कुछ दिन पहले ही जेएमएम और कांग्रेस के दो विधायक को बीजेपी में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में शामिल कराया गया था।

अब कोल्हान में बीजेपी की नजर जेएमएम के चम्पई सोरेन, दशरथ गगरई और शशि भूषण सामद पर है। सूत्रों के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये तीनों विधायक अगला चुनाव कमल के निशान पर लड़ते नजर आएंगे।

हालांकि जेएमएम महासचिव विनोद पांडेय का कहना है कि बीजेपी झारखंड में सिर्फ जेएमएम से ही डर रही है, इसलिए ऐसी चर्चा होती है।

Share.
Exit mobile version