रांची। राजधानी में युवतियों और महिलाओं से सड़कों पर दुर्व्यवहार आम बात हो गयी थी. आये दिन थानों में शिकायत रांची पुलिस को मिलते रहती थी. इन सब पर रोकथाम और अंकुश लगाने के लिए रांची पुलिस का प्रयास रंग लाया है. कई महीनों के प्रयास के बाद आज क्यूआर कोड स्कैनर को रांची पुलिस ने सार्वजनिक किया है. यह स्कैनर सड़कों पर चलने वाले ऑटो और बसों में चिपकाया गया है. अब किसी भी जगह से क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद शिकायत दर्ज कराया जा सकता है. पुलिस कंट्रोल रूम में डीआईजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने आज इसको विधिवत तौर पर सार्वजनिक कर दिया है.