रांची : राजधानी को उड़ता पंजाब बनाने की मुहिम में जुटे गिरोह पर रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ड्रग पैडलर और माफियाओं की धर पकड़ को लेकर छापेमारी अभियान जारी है. ड्रग पैडलर/माफियाओं के खिलाफ बीते 6 महीने रांची पुलिस का उपलब्धि भरा रहा है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश पर रांची जिला के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने 68 ड्रग पैडलर/माफियाओं को जेल के सलाखों के पीछे भेजा है.
वहीं, शेष लोगों के खिलाफ अभियान जारी है. इस मामले में जोहार लाइव के संवाददाता ने एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट और सख्त शब्दों में कहा कि नशे के कारोबारी संभल जाए. आराम की नींद सोना है तो नशा का कारोबार को छोड़ मेहनत की रोटी खाकर जीवन यापन करें, नहीं तो जेल में जिंदगी बिताने के लिए तैयार रहे. रांची पुलिस की टीम हर गली-मोहल्ले को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है.
पौने सात करोड़ का ड्रग रांची पुलिस की टीम ने किया जप्त
एसएसपी ने कहा कि रांची पुलिस की टीम ने बीते छह माह में पौने सात करोड़ के ड्रग को जप्त किया है. इसमें सबसे ज्यादा ब्राउन शुगर, अफीम, डोडा और गांजा शामिल है. बीते 1 महीने में रांची पुलिस की टीम ने 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.