रांची। राजधानी के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर रांची पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह पर रांची पुलिस की टीम लगातार नजर रखे हुए हैं। रांची पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर, किसी तरह के पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है, तो पहले तथ्यों को जांच लें। आपके एक गलत पोस्ट से माहौल बिगड़ सकता है।
किसी भी तरह की सूचना मिलने पर दें कंट्रोल रूम को सूचना
कराची पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या प्रयास या असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना हमारे कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 6299423768 दें अथवा 112 पर कॉल करें रांची पुलिस के ट्विटर अकाउंट @ranchipolice एवं फेसबुक पेज रांची पुलिस पर भी सूचना साझा कर सकते हैं। आपके हर सूचना पर रांची पुलिस अविलंब कार्रवाई करेगी शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रांची पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है।