रांची: दुर्गा पूजा के दौरान रांची में छेड़खानी और छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने विशेष तैयारियां की हैं. रांची पुलिस के साथ शक्ति कमांडो की तैनाती की गई है, जो पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त करेंगे. महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर शक्ति कमांडो की तैनाती की गई है, ताकि मनचलों पर नजर रखी जा सके. इस साल दुर्गा पूजा के अवसर पर रांची के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके चलते, शक्ति कमांडो को स्कूल-कॉलेजों में ड्यूटी से मुक्त किया गया है. डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि सिर्फ शक्ति कमांडो ही नहीं, बल्कि महिला पुलिसकर्मियों और महिला थाना प्रभारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. यह कदम दुर्गा पूजा के दौरान छेड़खानी और छिनतई जैसी घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है. पुलिस प्रशासन की इस पहल से रांची में दुर्गा पूजा का माहौल सुरक्षित और खुशहाल बनेगा.