रांची : ED झारखंड में पिछले कुछ महीनों से राज्य के कई अफसर व अधिकारियों से अलग अलग मामलों में पूछताछ करती आ रही है. लेकिन, एक मामला ऐसा है जिसमें खुद ED के अधिकारियों से पूछताछ की जानी है. दरअसल, रांची पुलिस के द्वारा एसटी-एससी मामले में ED के अधिकारियों को समन किया गया है. हेमंत सोरेन के द्वारा ED के खिलाफ छवि खराब करने को लेकर एसटी-एससी थाने में शिकायत की गई थी.
बता दें कि ED के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा सहित दो अन्य अधिकारियों को नोटिस भेजा गया था. रांची पुलिस ने CRPC-41A के तहत उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस का जवाब आज रांची के गोंदा थाने में हाजिर होकर देना है. रांची पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान पदाधिकारी (आईओ) भी बनाया है. हालांकि, इस पूरे प्रकरण में आईओ से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हे कुछ नहीं कहना है.
बात दें कि हेमंत सोरेन ने एसटी एससी थाने में आवेदन के माध्यम से ED पर उनकी छवी खराब करने का हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया था. 27 जनवरी को हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ED की छापेमारी हुई थी. हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के कुछ घंटे पूर्व रांची के एसटी-एससी थाना में आवेदन देकर ED के अफसरों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इससी मामले में रांची पुलिस द्वारा ED के अधिकारियों को समन किया गया है.