रांची: वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देशानुसार, 20 दिसंबर को रांची पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में रांची जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर छेड़छाड़ के खिलाफ एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च में रांची जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और गर्ल्स हॉस्टल को कवर किया गया. मार्च के दौरान छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया और उनकी समस्याओं को सुना गया. पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अगर कहीं पर भी छेड़छाड़ का मामला सामने आता है, तो वे 100, 112 डायल करके या QR Code के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही, पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि शिकायत करने वाले के नाम को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा.
पुलिस ने कहा कि यदि इस तरह के मामलों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी की लापरवाही पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह कदम छात्र-छात्राओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.